शाहजहांपुर में आठ बूथों पर हो सकता पुनर्मतदान, प्रेक्षक ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

शाहजहांपुर, । लोकसभा चुनाव 2019 के चाैथे चरण में शाहजहांपुर सीट पर मतदान के दौरान खराबी की सूचना के बावजूद वीपीपैट न पहुंचने की शिकायत वाले आठ बूथों पर चुनाव आयोग पुनर्मतदान करा सकता है। स्क्रूटनी के बाद प्रेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। 19 बिंदुओं की रिपोर्ट में पीठासीन अधिकारियों के अभिलेखों को विशेष महत्व दिया गया है।
29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान शाहजहांपुर में 107 मॉकपोल समेत 587 वीवीपैट को बदला गया। लेकिन ददरौल, तिलहर, पुवायां, जलालाबाद आदि विधानसभा क्षेत्रों के करीब आठ बूथों पर पीठासीन अधिकारी की सूचना के बाजवूद वीपीपैट नहीं पहुंच सके। मंगलवार को स्क्रूटनी में पीठासीन अधिकारियों के अभिलेख व प्रत्याशियों के प्रार्थना पत्रों की समीक्षा हुई। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम अमृत त्रिपाठी तथा प्रेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने संयुक्त रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।
जिला निर्वाचर अधिकारी बोले, खराबी की सूचना पर बदले गए वीवीपैट
जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल ऑडिट ट्रेल) में गर्मी व अन्य कारणों से करीब 2.7 फीसद एरर काउंट की गई। करीब यही मानक अन्य लोकसभा क्षेत्रों में रहा। इसी कारण रिजर्व में ईवीएम वीवीपैट की व्यवस्था की गई। खराबी की सूचना पर दो घंटे के भीतर ही वीवीपैट बदल दिए गए। अब आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई। जो निर्णय आएगा उसी के अनुरूप कार्रवाई होगी।