Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

कुडा विधायक को पूर्व सीएम ने दे डाली चेतावनी, 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो हम सारा हिसाब-किताब कर देंगे

कुडा विधायक को पूर्व सीएम ने दे डाली चेतावनी, 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो हम सारा हिसाब-किताब कर देंगे
X

प्रतापगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हमको महा मिलावटी कह रहे हैं। वह हमारे महागठबंधन से घबरा रहे हैं। अगर हमने दो दलों को मिलाकर महा मिलावट की है तो 38 दलों का गठबंधन करने वाले अपने बारे में क्या कहेंगे।

कौशांबी लोस सीट प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे अखिलेश

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कौशांबी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बाबागंज में गुरुवार को आयोजित संयुक्त गठबंधन की जनसभा में शामिल होने आए थे। कौशांबी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी तो वह पार्टी है जिसने सैनिकों की शहादत का भी सौदा किया। उसके नाम पर वोट मांगे।

कुडा विधायक को पूर्व सीएम ने दे डाली चेतावनी

इस दौरान बिना नाम लिए कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह को चेतावनी दी कि जनता को न सताइए। आपकी लड़ाई हमसे है तो हमसे ही मुकाबला करिए तो हम बताएंगे। कहा कि 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो हम सारा हिसाब-किताब कर देंगे। ऐसा नचाएंगे न कि पता नहीं चलेगा। यही नहीं हमने ऐसे धमकी वालों के लिए सपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

कड़ी धूप में भी भीड़

कड़ी धूप और तेज गर्मी के साथ चिलचिलाती धूप में भी अखिलेश यादव को सुनने के लिए समर्थक जुटे थे। अखिलेश यादव जनसभा में भीड़ को देखकर उत्‍साहित नजर आ रहे थे।

अचेत होकर गिरा युवक

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भाषण के दौरान धूप काफी तल्ख थी। एक युवक अचेत होकर गिर गया अखिलेश के भाषण रोक कर चिकित्सकों को तत्काल उसे अस्पताल ले जाने को कहा।

Next Story
Share it