Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

'वोट कटवा' बयान से पलटीं प्रियंका गांधी, अब बोलीं- कांग्रेस का कोई उम्‍मीदवार कमजोर नहीं

वोट कटवा बयान से पलटीं प्रियंका गांधी, अब बोलीं- कांग्रेस का कोई उम्‍मीदवार कमजोर नहीं
X

नई दिल्‍ली : कांग्रेस पार्टी से औपचारिक तौर पर जुड़ने के बाद प्रियंका गांधी पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में लगातार दौरे कर रही हैं। इस बीच वह बीजेपी पर जोरदार हमला बोल रही हैं, तो सपा-बसपा गठबंधन के खिलाफ खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही हैं। हालांकि सपा और बसपा दोनों बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साध रहे हैं। इसी बीच प्रियंका के एक दिन पहले के उस बयान की खूब चर्चा रही, जिसमें उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस उन सीटों पर जीत हासिल करेगी, जहां उसके मजबूत उम्मीदवार हैं और जहां पार्टी के उम्मीदवार कमजोर हैं, वहां वे बीजेपी के वोट काटेंगे।

प्रियंका के इस बयान की खूब चर्चा रही और सवाल उठाए गए कि क्‍या कांग्रेस महासचिव यह मान चुकी हैं कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब महज वोट कटवा रह गई है? यह भी कि क्या केंद्र की सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी कांग्रेस यूपी में हारी हुई चुनवी लड़ाई लड़ रही है? अपने बयान को लेकर तरह-तरह की अटकलों और प्रतिक्रियाओं के बीच कांग्रेस महासचिव अगले ही दिन इससे पलटतीं नजर आईं। अपनी मां और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दौरान गुरुवार को उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और मजबूत प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतारे गए हैं।

उनकी यह प्रतिक्रिया सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की उस टिप्‍पणी के बाद आई, जिसमें उन्‍होंने कहा कि कोई भी पार्टी कमजोर प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारती, बल्कि सच तो यह है कि जनता कांग्रेस के साथ नहीं हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं रह गया है। जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है। अख‍िलेश की इस टिप्‍पणी और अपने ही एक दिन पहले के बयान से अलग कांग्रेस की पूर्वी यूपी मामलों की प्रभारी प्रियंका ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का मुकाबला मुख्‍य तौर पर बीजेपी से है और पार्टी के मजबूत उम्‍मीदवार मैदान में हैं।


यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा में जमीन-आसमान का फर्क है। हमारी लड़ाई हमेशा उनसे (बीजेपी) रहेगी, वे सियासत में हमारे मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी हैं। हमने यह सुनिश्चित किया है कि बीजेपी को किसी भी तरह से फायदा न हो। हम मजबूती से लड़ रहे हैं और हमारे उम्‍मीदवार मजबूत हैं।'

Next Story
Share it