मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को बताया एक ही थैली के चट्टे बट्टे

हौले हौले लोकतंत्र का पहिया चार चरणों को पार कर अब आगे के चरण में पहुंच चुका है। राजनीतिक दलों के नेता पूरी शिद्दत के साथ वोटर्स के दिलों में उतरने की कोशिश में है। इन सबके बीच हम बताएंगे कि आज के दिन क्या खास रहने वाला है। नेताओं के बयान कितने विवादास्पद हो सकते हैं।
अखिलेश यादव के बाद अब मायावती का कांग्रेस और बीजेपी पर हमला
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी नहीं उतारा है। हकीकत ये है कि लोग का समर्थन कांग्रेस को नहीं हासिल है। इसके साथ ही कांग्रेस के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि गठबंधन, बीजेपी की बी टीम है। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बीएसपी मुखिया मायावती भी मुखर हुईं और उन्होंने कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी पर हमला बोला।
मायावती ने बीजेपी के बारे में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर उनके लिए वोट का मुद्दा हो सकता है। उनके नाम पर बीजेपी वोट हासिल कर सकती है। लेकिन बीएसपी के लिए बाबा साहब आत्म सम्मान के विषय हैं। बीएसपी उनके नाम पर वोट नहीं मांगती है।
Bahujan Samaj Party (BSP) President Mayawati: Earlier BJP Government made #MasoodAzhar a guest and later freed him abroad, now at the time of elections they are trying to gather votes on his name, it is condemnable. pic.twitter.com/McqWV5V2TB
— ANI (@ANI) May 2, 2019
इसके साथ ही उन्होंने मसूद अजहर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा। वो कहती हैं कि मसूद अजहर को पहले सरकारी मेहमान बनाया और फिर छोड़ दिया। लेकिन चुनाव के समय एक बार फिर मसूद अजहर के नाम पर वोट मांग रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की।मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को बताया एक ही थैली के चट्टे बट्टे