Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पीएम मोदी के प्रयास से मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित : वरूण गांधी

पीएम मोदी के प्रयास से मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित : वरूण गांधी
X

सुलतानपुर, । सुलतानपुर में मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार में पहुंचे वरुण गांधी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने पाकिस्तान पर ढुलमुल रवैया अपनाया, जिसकी वजह से पाक आतंक की नर्सरी बन गया। उसका सबसे ज़्यादा खामियाजा भारत ने भुगता, लेकिन अब वह समय जा चुका है। अब भारत एक मजबूत राष्ट्र है और उसकी कमान नरेंद्र मोदी जैसे ताकतवर प्रधानमंत्री के हाथ में है।


वरूण गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों का ही नतीज़ा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया। कुड़वार के सरैया पूरे विशेन व बहमर पुर में नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि 5 वर्षों के दौरान मेरी सांसद निधि का शत फ़ीसद उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में हुआ है। कहीं से उसमें भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं मिली। कहा कि मैं पहला सांसद हूं, जिसने अपना पैसा गरीबों के इलाज व उनके लिए आवास पर खर्च किया है। देश के सभी सांसद ऐसा ही करें तो देश को विकसित राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा।

Next Story
Share it