गठबंधन नया पीएम देगा लेकिन मुलायम सिंह यादव इस रेस में नहीं- अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देगा. नतीजे आने के बाद पार्टी तय करेगी कि पीएम कौन होगा. बहुत अच्छा होता अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को मौका मिलता लेकिन मुझे लगता है कि वो प्रधानमंत्री पद के रेस में नहीं हैं.
गौरतलब है कि करीब 24 सालों के बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए थे. उस वक्त मुलायम सिंह यादव थोड़ा अस्वस्थ दिखाई दिए थे. इसके चंद दिन बाद ही वे चेकअप के लिए लखनऊ पीजीआई में भी पहुंचे थे.
दूसरी ओर मायावती सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर पीएम बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. जब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी तब ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वे सत्ता में आती हैं और प्रधानमंत्री या मंत्री पद के लिए बात होती है तो कहीं से भी वे लोकसभा चुनाव जीत कर आ सकती हैं
A Yadav on being asked if Mulayam Singh Yadav will be a PM candidate: Our alliance wants to give India a new PM. Party will decide about the PM when final seat tally is out. It'll be good if Netaji gets the honour (to be PM) but I feel he is probably not in prime ministerial race pic.twitter.com/K2qIHk9sEx
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि कुछ जगहों पर उनके प्रत्याशी अगर जीत नहीं पाए तो बीजेपी का वोट काटेंगे. इस पर अखिलेश ने कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा नहीं है कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. कोई पार्टी ऐसा नहीं करेगी. लोग उनके साथ नहीं हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस, बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है. हमें लगता है कि केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष के नेताओं के धमकाने का काम कर रही हैं.
यूपी में राहुल गांधी ने एक बयान दिया कि सपा और बसपा का कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कतई नहीं है. हम राजनीतिक दल हैं. हमारा गठबंधन बीजेपी को रेकने के लिए बना है. यूपी में हम सत्ताधारी पार्टी को हराने वाले हैं.