Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मसूद अजहर पर UN के बैन की टाइमिंग बीजेपी के लिए इससे बेहतर नहीं हो सकती थी

मसूद अजहर पर UN के बैन की टाइमिंग बीजेपी के लिए इससे बेहतर नहीं हो सकती थी
X
नई दिल्ली जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध की टाइमिंग बीजेपी के लिहाज से इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। लोकसभा चुनावों के 3 महत्वपूर्ण और बीजेपी के लिहाज से निर्णायक चरण अभी बाकी हैं। यह कूटनीतिक जीत राष्ट्रवाद और पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही बीजेपी के चुनाव अभियान को मजबूती देगी। चुनाव तक चीन टालना चाहता था बैन मसूद अजहर पर चीन के रुख का बेसब्री से इंतजार कर रही बीजेपी ने संयुक्त राष्ट्र के फैसले के बाद इस उपलब्धि को अपने खाते में भुनाने में देरी नहीं की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की बड़ी कामयाबी बताते हुए इसे महज एक शुरुआत भर कहा, जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संयुक्त राष्ट्र के फैसले का श्रेय मोदी के नेतृत्व को दिया।

शाह ने ट्वीट किया, 'यही वजह है कि भारत को मजबूत और निर्णायक नेता की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कूटनीतिक प्रयासों के प्रति आभारी हूं....'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत के रुख सही साबित हुआ है। उन्होंने कहा, 'मसूद अजहर अब वैश्विक आतंकी है। भारत सुरक्षित हाथों में है।' गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया, 'इस कूटनीतिक सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कारगर कदमों को जाता है।'

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का फैसला ऐसे वक्त आया है जब लोकसभा चुनाव निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। 5 साल पहले बीजेपी ने यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में शानदार कामयाबी हासिल की थी। आगे के चरणों में इन राज्यों की तमाम सीटें हैं और बीजेपी को 2014 के जादू को कायम रखना जरूरी है। इसी तरह पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बीजेपी को पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। राजनीतिक वर्ग में इस पर कोई संदेह नहीं है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक का बीजेपी को चुनाव में फायदा मिलेगा।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पाकिस्तान और उसके टेरर प्रॉक्सी मसूद अजहर के खिलाफ ऐक्शन से चुनाव के आखिरी चरणों में बीजेपी को फायदा पहुंच सकता है।

Next Story
Share it