Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

इस बार यूपी में पोस्टल बैलेट से वोटिंग के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

इस बार यूपी में पोस्टल बैलेट से वोटिंग के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
X

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में पोस्टल बैलेट मतों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. खासकर तब जब इनकी संख्या में पहले की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ हो. लखनऊ में 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में अब तक तीन गुना से भी ज्यादा पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाले गए हैं. अभी तक लखनऊ पोस्टल बैलेट से मतदान में अब्बल रहा है. लखनऊ में बीते सात दिनों में 14 हजार कर्मचारियों ने बैलेट के जरिए वोट दिए हैं. पोस्टल बैलेट से बुधवार को मतदान समाप्त हो गया है.

2014 में राजधानी लखनऊ के दोनों संसदीय सीट पर 5019 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाले थे. लेकिन इस बार लखनऊ में पिछले सात दिनों में 14 हजार 5 कर्मचारियों ने मतदान किया है.

बता दें कि पोस्टल बैलेट मतदाताओं में सेना से लेकर पैरामिलिट्री फोर्सेज जैसी सेवाओं में तैनात मतदाता भी आते हैं. यूपी से अलग हुए उत्तराखंड में ऐसे सर्विस मतदाताओं की संख्या 90 हज़ार से अधिक है. अकेले पौड़ी संसदीय सीट पर इनकी संख्या 37 हज़ार के आस-पास है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों को कहना है कि पोस्टल बैलेट राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती बन सकते हैं.

अगर उत्तराखंड की बात करें तो ट्रेंड बताता है कि अब तक हुए लोकसभा चुनावों में पोस्टल बैलेट में बीजेपी का ग्राफ ऊंचा रहा है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों के पोस्टल बैलेट से मतदान कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी के पक्ष में काफी ज़्यादा हुआ है

Next Story
Share it