Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मायावती की अनुशासन क्लास में पास हुई सपा, बोलीं- बसपा के साथ का असर पड़ा

मायावती की अनुशासन क्लास में पास हुई सपा, बोलीं- बसपा के साथ का असर पड़ा
X

फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में शहर के भिटौरा बाईपास सब्जी मंडी परिसर में बुधवार को जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जनसैलाब देखकर लग रहा है कि अब 'नमो' की छुट्टी होने वाली है। तंज कसे कि अब चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी बीजेपी को बचा नहीं पाएगी। भाजपा ने केवल धन्नासेठों को और धनवान बनाया। उन्होंने कांग्रेस को लोगों की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसी पार्टी को वोट देना बेकार है। उन्होंने लोगों से गठबंधन प्रत्याशी सुखदेव वर्मा को जिताने की अपील की।

सब्जी मंडी परिसर में कड़ी धूप व उमस के बावजूद पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में जुटे। बसपा सुप्रीमो तय समय से देरी से पहुंचीं, लेकिन भीड़ कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से सबसे ज्यादा समय शासन किया है। न गरीबी दूर हुई और न ही बेरोजगारी। किसान भी तरह-तरह की समस्या से दुखी है। यही वजह है कि फतेहपुर के लोग पलायन कर दूसरे महानगरों में रोजी-रोटी तलाशते हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आज तो गठबंधन के सपा साथी भी बड़े अनुशासित दिख रहे हैं। चुपचाप बैठे सुन रहे हैं। लग रहा है कि बसपा के साथ का असर सपा पर पड़ गया है। यह पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए अच्छा रहेगा। इसके बाद बसपा सुप्रीमो ने मौजूद लोगों से कहा कि छह मई को आप लोगों को उपवास रखना है। सुबह उठकर सबसे पहले बूथ पर पहुंचो, नाश्ता-खाना, कामकाज सब बाद में। उपवास तभी तोड़ना जब गठबंधन को वोट पड़ जाए। पोलिंग बूथ के लिए कमेटियां बनाई गई हैं। इनकी निगरानी व दायित्व होगा कि एक-एक वोट पड़ जाए।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस की हुकूमत में भला न होने पर जनता ने भाजपा को मौका दिया, लेकिन वह तो कांग्रेस से भी ज्यादा निकली। जुमले और चौकीदारी की नौटंकी भी बीजेपी को हार से नहीं बचा पाएगी। बीजेपी पूंजीवादी सोच की पार्टी है। सरकारी पदों में आरक्षण का कोटा अधूरा है। यूपी सरकार में तो काफी पद खाली हैं। केंद्र तो सब कुछ प्राइवेट लोगों को सौंप रही। वहां तो आरक्षण की बात करना ही बेकार है। भाजपा के शासन में मुस्लिम डरे-डरे रह रहे हैं। भ्रष्टाचार बढ़ा, रक्षा सौदे भी इससे अछूते नहीं हैं। देश की सीमा सुरक्षित नहीं। चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इससे बच कर रहना। बसपा घोषणा पत्र नहीं जारी करती, वह करने में ज्यादा-कहने में कम विश्वास रखती है। भाजपा का गरीबों को 15 लाख खाते में देने का जुमला मजाक बन कर रह गया। सबका साथ-सबका विकास भी जुमलेबाजी ही साबित हुआ। रुपये देने से गरीब व किसानों का भला नहीं होने वाला, उन्हें स्थायी रोजगार चाहिए। यह गठबंधन उन्हें देगी। हर हाथ को काम से ही समस्या का हल निकलेगा।

Next Story
Share it