Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

अयोध्या में बोले PM मोदी- देश में फिर से मजबूत सरकार बनेगी

अयोध्या में बोले PM मोदी- देश में फिर से मजबूत सरकार बनेगी
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार भी केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने बसपा-सपा के गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोहिया की बात करने वाले लोगों ने श्रमिकों के बारे में चिंता नहीं की.

पीएम ने कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो. ऐसे शहर में आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है. हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं. अब इन्हीं भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं.

बतौर प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा है. आयोध्या आ कर भी पीएम नरेंद्र मोदी श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मोदी का अयोध्या आना और श्रीरामलला का दर्शन न करना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय का बना हुआ है.

आयोध्या आने वाला हर शख्स श्रीरामलला का दर्शन करना नहीं भूलता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हाल-फिलहाल में अयोध्या आ चुके हैं. दोनों ने श्रीरामलला के दर्शन तो नहीं किए, लेकिए हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर पूजा अर्चना जरूर की.

Next Story
Share it