Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

क्या यूपी में वोटकटवा पार्टी बन रही है कांग्रेस, प्रियंका गांधी के बयान से मिले संकेत

क्या यूपी में वोटकटवा पार्टी बन रही है कांग्रेस, प्रियंका गांधी के बयान से मिले संकेत
X

नई दिल्ली: लोकतंत्र के उत्सव का चार चरण संपन्न हो चुका है। इन चरणों में आधे से अधिक सीटों के लिये उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। बाकी के तीन चरणों के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोश खरोश के साथ मैदान में हैं। बंगाल में चुनावी हिंसा के मद्देनजर पांचवे चरण में चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्र शत प्रतिशत केंद्रीय सुरक्षा बलों के घेरे में रहेंगे।

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। बता दें कि वो पीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या में हैं। वो गोसाईंगंज के करीब रामपुर माया बाजार में रैली को संबोधित करेंगे। लेकिन वो हनुमान गढ़ी या अस्थायी राम मंदिर नहीं जाएंगे। पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है।

रायबरेली में प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी के बाद आज रायबरेली के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने भगोला गांव के लोगों से मुलाकात की और पीएम मोदी की नीतियों पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बुरी तरह हारेंगी। जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां बीजेपी को तगड़ी टक्कर मिल रही है। जहां हम कमजोर हैं वहां पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जहां बीजेपी का वोट काटने में मदद मिले।


Next Story
Share it