Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी की आज जनसभा

राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी की आज जनसभा
X

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम की नगरी अयोध्या में जनसभा करेंगे। वह यहां करीब एक घंटा बिताएंगे। वह लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद, अंबेडकरनगर और कौशांबी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सभा को संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे अयोध्या में मयाबाजार में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे से 11.40 तक जनसभा स्थल पर उनकी मौजूदगी होगी। पौने 12 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग से होते हुए हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से पीएम कौशांबी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कौशांबी में वह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर 1:05 बजे भवंस मेहता पीजी कॉलेज में उतरेगा। नजदीक ही बने सभास्थल पर 1:15 बजे पहुचेंगे। जनसभा संबोधित कर वह दो बजे प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

Next Story
Share it