तेज बहादुर यादव के नामांकन में फंसा पेंच, निर्वाचन आयोग ने दिया नोटिस

वाराणसी, । वाराणसी लोकसभा सीट से सपा- बसपा- आरएलडी के संयुक्त उम्मीदवार तेज बहादुर यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने पहले निर्दलीय फिर सपा के चुनाव चिन्ह पर नामांकन किया है।
इसमें एक में बताया था कि उन्हें भ्रष्टाचार के कारण सेना से बर्खास्त किया गया था लेकिन दूसरे नामांकन में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी। मंगलवार को पर्चों की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए 1 मई तक जवाब देने का समय दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि अगर तेज बहादुर यादव प्रमाण नहीं देते हैं तो उनका नामांकन खारिज कर दिया जाएगा।
मंगलवार देर शाम नामांकन जांच के दौरान निर्वाचन आयोग से एनओसी लेने का निर्देश दिया गया है। सेना में रहते हुए खराब भोजन का वीडियो वायरल करने के बाद अब बर्खास्तगी क्लाज पर नामांकन को अंतिम रूप देने पर मसला फंसा है। इस बाबत सपा महानगर अध्यक्ष आर के जायसवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बुधवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया है।
वहीं नामांकन को लेकर पेंच फंसने पर सपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आपत्ति और एनओसी का आवेदन सौंप दिया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग को भी मेल से एनओसी के सन्दर्भ में सभी दस्तावेज भेज दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने विरोध जताते हुए इसे सत्ता पक्ष के इशारे पर पर्चा खारिज करने की साजिश बताया।