Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पीएम मोदी बोले- अभी तक कौन बनेगा PM खेलने वाले अब छुपम-छुपाई खेलने लगे

पीएम मोदी बोले- अभी तक कौन बनेगा PM खेलने वाले अब छुपम-छुपाई खेलने लगे
X

बाराबंकी, । लोकसभा चुनाव 2019 में चार चरण के मतदान के बाद अब भाजपा का फोकस पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्र में है। भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाराबंकी के हैदरगढ़ में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं। मंच पर उनके साथ भाजपा के प्रत्याशी हैं।

बहराइच के बाद बाराबंकी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ही था। उन्होंने इतनी गर्मी में आपका यह उत्साह मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है। आपका विश्वास मुझे दिन रात परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कुछ दिन पहले तक आपस में कौन बनेगा प्रधानमंत्री का खेल, खेल रहे थे, चार चरणों की वोटिंग के बाद अब वो छिपम-छिपाई में जुटे हुए हैं। यह लोग जितनी सीटों पर लड़ रहे हैं, उतनी सीटों में नेता विपक्ष का पद भी नहीं मिल पाता। इनको नहीं पता है कि जनता के भाजपा सरकार के प्रति विश्वास ने महामिलावट करने वालों की नींद उड़ा दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा हो बसपा हो या कांग्रेस हो 2014 में इनको अंदाजा नहीं था, कि जनता इस चौकीदार को इनके सिर पर बैठा देगी। इन्होंने अपना एक ही एजेंडा बना लिया कि मोदी को रास्ते से हटाओ। कुछ लोग तो मोदी को रासते से हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद लेने गए था। बेनामी संपत्ति कानून जो 28 वर्ष से अटका हुआ था, उन्हें मैंने लागू किया। अब आप मुझे बताए, जिसके लाखों का बंगला, गाड़ी जमीन जब्त हुई। मुझे छोड़ेगा क्या । मुझे हटाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। यह मोदी है, यह तो गरीबों के साथ खड़ा है। अन्याय के साथ खड़ा है। मैं डरने वाला नहीं हूं। पान की गुमटी जितनी जगह में सौ-सौ कंपनियां चलाते थे। यह कंपनियां काले धन की मशीन थी। मोदी ने इस काले धन की टंकी की टोटी ही सील कर दी।

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों के पास एक ही काम है मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। याद करिए पुराने दिन उन्होंने कहां-कहां घोटाला नहीं किया। एनआरएचएम घोटाला किया, बिजली घोटाला किया। चीनी मिल बेचने में घोटाला किया। आप सबको इनकी अफवाहों से सावधान रहना है। हमारा काम इनकी जमानत बचाना नहीं है। हमे तो ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अधिक से अधिक मतों से जीतना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के हैदरगढ़ में लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर ग्राम्यांचल महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। विजय संकल्प रैली में आसपास के जिला रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद व लखनऊ जिले से भी बड़ी तादात में लोग आए हैं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विद्यासागर सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रत्याशी बाराबंकी उपेन्द्र रावत, रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह, मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर, विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप सिंह, बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, रामनगर विधायक शरद अवस्थी, विधायक हैडरगढ़ बैजनाथ रावत सहित टीनन जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद है। लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद पहली बार सांसद प्रियंका रावत भी मंच पर पहुंची।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में दिख रहा गज़ब का उत्साह। उनके इंतज़ार का मोदी-मोदी के का नारा लगाकर कर रहे हैं। कार्यकर्ता फिर एक बार मोदी सरकार का स्लोगन लिखी तख्तियां लहरा रहे हैं और तमाम कार्यकर्ता मोदी का मुखौटा भी लगाए हुए हैं। रैली में मोदी को सुनने रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, अयोध्या संसदीय सीट के दरियाबाद क्षेत्र से भी लोग पहुंच रहे हैं।

Next Story
Share it