Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

भाजपा सरकार ने समाजवादी पेंशन बंद कर दी, गठबंधन सत्ता में आया तो देगा 3000 रुपये

भाजपा सरकार ने समाजवादी पेंशन बंद कर दी, गठबंधन सत्ता में आया तो देगा 3000 रुपये
X

समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को यूपी के बांदा जिले में जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर सियासी तीर चलाए। साथ ही कुछ दिन पहले बांदा में हुई पीएम मोदी की जनसभा को लेकर खूब तंज कसे।

अखिलेश की जनसभा अतर्रा के एक ग्राउंड में आयोजित की गई। संबोधन शुरू करते हुए सबसे पहले अखिलेश ने सभा स्थल में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया। कहा कि इतनी गर्मी में भी पंडाल लोगों से भरा हुआ है यह देखकर बेहद खुशी हो रही है।

भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले कि चार चरण के चुनाव होने के बाद अब घिसा पिटा नारा नहीं चलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री जी अभी बांदा आए थे। आप 2014 का हिसाब उठाइए और देखिए कि इन पांच सालों में बांदा को क्या मिला।

बोले कि समाजवादी पेंशन 500 रुपये दी जाती थी लेकिन दिल्ली और प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेंशन बंद कर दी। अगर दिल्ली में गठबंधन सरकार बनी तो 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी।

सीए योगी पर तंज कसते हुए बोले कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते। इसलिए लैपटॉप नहीं दिया। अखिलेश सरकार में बांटे गए लैपटॉप आज भी चल रहे हैं।

Next Story
Share it