Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

यूपी में SP-BSP की दोस्ती की 23 को एक्सपायरी डेट

यूपी में SP-BSP की दोस्ती की 23 को एक्सपायरी डेट
X

बहराइच, । लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण के मतदान की तैयारी को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है। बहराइच शहर से तीन किमी दूर फत्तेपुरवा महाराजा सुहेलदेव स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे। सांसद सावित्री बाई फुले के पाला बदलने के बाद भाजपा ने बहराइच से बलहा विधायक अक्षयवर लाल गोंड को खड़ा किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनकी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का बहराइच में स्वागत किया। प्रधानमंत्री बहराइच से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में थे। पीएम मोदी ने कहा महाराजा सुहेल देव की इस धरती को मैं नमन करता हूं। इतनी गर्मी में आपका हम सभी को आशीर्वाद देने पहुंचना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इस गर्मी में असली पसीना उनका छूट रहा है जो मोदी हटाओ- मोदी हटाओ के गीत गुनगुनाते रहते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद यह एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे। इनकी दोस्ती की एक्सपायरी डेट 23 मई ही है।सपा-बसपा या कांग्रेस जमानत बचाने के लिए लड़ रहे हैं। सपा और बसपा आज सुपड़ा साफ होने के डर से भले ही साथ आ गए हो। उन्होंने कहा कि यह तो स्वार्थ का साथ है, ऐसे ही साथ के लिए ही रहीम दास जी कह गए हैं कह रहीम कैसे निभै, बेर-केर के संग! कह रहीम कैसे निभै, बेर-केर के संग! कुछ हफ्तों का ही साथ है। 23 तारीख इनकी एक्सपाईरी डेट पक्की है। रिजल्ट आते ही एक दूसरे के कपड़े फाड़ देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 34 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाए और फिर मुद्रा योजना के तहत हर गरीब, हर दलित, हर वंचित, हर पिछड़े के लिए बैंक की तिजोरी खोल दी। यह मेरा संकल्प है कि कोई भी गरीब किसी भी जाति, पंथ और संप्रदाय का हो, बिना पक्के घर के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास यह हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा-सबको सम्मान, हमारा प्रण है। इसी के लिए हमने काम किया है और आगे भी इसी रास्ते में हम चलने वाले हैं। यह काम आपके चौकीदार ने किया है। जहां हमे गरीबों को बैंक तक ले जाने की चिंता है, वहीं महामिलावटी लोगों को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। जहां सपा का वोट बैंक नहीं, क्या वहां बिजली देते थे क्या, वहीं बसपा का जहां वोट बैंक नहीं, क्या वहां बिजली देते थे क्या। अकेले हम ही हैं सबका साथ सबका विकास लेकर चले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान योजना का लाभ सभी किसानों को मिले। 23 मई को फिर एक बार, जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो पांच एकड़ का नियम भी हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक हो। हम कहीं पर भी घुस कर मार सकते हैं। इससे सुरक्षा बढ़ेगी, हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे। मंदिरों में, बजारों पर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके नहीं सुनाई पड़ते हैं। यह सिर्फ मोदी के डर से बंद हुए हैं। खतरा सिर्फ टला है अभी। हमारे आसपास आंतकी नर्सरी चल रही है। क्या सपा या बसपा उसे रोक सकती है। कांग्रेस इसे बंद कर सकती है क्या। इनके राज में आंतकी स्लीपर सेल फले-फूले हैं। इस बार कमल पर पड़ा आपका वोट, राष्ट्र रक्षा के लिए होगा। गर्मी कितनी भी हो ज्यादा से ज्यादा वोट करांगे। मजबूत सरकार बनांएगे।

उन्होंने कहा कि देश में जब सरकार मजबूर, ढीली-ढाली होती है तो, 11 महीने या 1 साल या 2 साल में प्रधानमंत्री बदल जाते हैं और देश का विकास होता ही नहीं है, क्या आप ऐसी सरकार बनाना चाहेंगे। पूरा देश चाहता है कि भारत महाशक्ति बने, दुनिया भारत का दम देखे, लेकिन यह काम कोई कमजोर, ढीली-ढाली, मजबूर सरकार कर सकती है क्या। यह चुनाव कौन सांसद बने, कौन मंत्री बने केवल इसके लिए नहीं है। बल्कि ये चुनाव इसलिए है कि 21वीं सदी में भारत का क्या स्थान होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि भारत महाशक्ति बने, दुनिया भारत का दम देखे, लेकिन यह काम कोई कमजोर, ढीली-ढाली, मजबूर सरकार कर सकती है क्या। उन्होंने कहा कि देश में कमजोर सरकार में साल और डेढ़ ढेड साल में प्रधानमंत्री बदल जाते हैं। अब तो भारत को नई ऊचांई पर पहुंचाने के लिए सरकार भी मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने लोगों ने पूछा कि सपा और बसपा या कांग्रेस मजबूत सरकार दे सकते हैं क्या। जब जनता का जवाब हां में मिला तो कहा कि महामिलावटी दल देश भर में जितनी कम सीटों पर लड़ रहे हैं, वो जमानत बचाने के लिए लड़ रहे हैं। इनके जीतने का तो सवाल ही नहीं हैं। पूरे हिंदुस्तान में मोदी की ही लहर है। गठबंधन को 2004 में तो मिला नहीं मौका, न ही 2014 में मिला और न ही 2019 में मिलेगा। यह लोग चाहते हैं, किसी भी तरह कमजोर व खिचड़ी सरकार बन जाए। फिर तय करेंगे कौन बनेगा प्रधानमंत्री। आप मुझे बताइए, कौन मजबूत सरकार दे सकता है।

Next Story
Share it