Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मायावती ने कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप

मायावती ने कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप
X

बसपा मुखिया मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने ट्वीट कर के कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है. लेकिन बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी. साथ ही मायावती ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी वे पुनर्विचार करेंगी.

उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए, लेकिन बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए. यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण और दोगले चरित्र को दर्शाता है. अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है. लोग सावधान रहें.

बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है. बीएसपी के लिए ये एक बड़ा झटका है. इसका फायदा जाहिर तौर पर सिंधिया को होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के केपी यादव से हैं, केपी यादव भी पहले सिंधिया के करीबी हुआ करते थे.

Next Story
Share it