Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बाराबंकी: PM मोदी की रैली से पहले एससी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी बीजेपी

बाराबंकी: PM मोदी की रैली से पहले एससी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी बीजेपी
X

बाराबंकी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के अनुसूचित कार्यकर्ताओं ने पार्टी को तिलांजलि दे दी है. ये वह कार्यकर्ता हैं, जो पिछले पंद्रह सालों से बीजेपी की सेवा कर रहे थे और संगठन की जिला इकाई में महत्वपूर्ण पद पर आसीन थे. बीजेपी के इन दलित नेताओं का पार्टी छोड़ना बड़ी घटना मानी जा रही है.

बाराबंकी में बीजेपी की जिला इकाई से इस्तीफा देने वाले मुख्य नेता हैं जिला मंत्री अनिल रावत और महिला नेत्री और जिला मंत्री पद पर आसीन निर्मला रावत. दोनों ही नेता पार्टी छोड़ने का कारण अपना अपमान होना बता रहे हैं. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि वह पिछले पंद्रह सालों से पार्टी की सेवा कर रहें हैं, लेकिन उन्हें आज तक पार्टी ने सम्मान नहीं दिया. हमेशा से उनके अनुसूचित होने के नाते अपमान होता रहा.

पार्टी छोड़ने वाले दलित नेताओं में शामिल अनिल रावत और निर्मला रावत ने बताया कि वह लोग अकेले पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रहे हैं. इन नेताओं ने बताया कि वह लोग 15 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और बाराबंकी जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी पार्टी का काम पूरी मेहनत और लगन के साथ किया है. मगर आज तक उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिला. उनका दलित होना बीजेपी में अभिशाप के सामान है. इसलिए दुखी मन से वह लोग बीजेपी छोड़ रहे हैं.

बता दें बाराबंकी में 6 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. यहां से बीजेपी ने प्रियंका रावत की जगह उपेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को टिकट मिला है. गठबंधन की तरफ से सपा के रामसागर रावत मैदान में हैं

Next Story
Share it