4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं- PM मोदी

मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि 4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं. अब अगले चरणों में ये तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा NDA की जीत कितनी भव्य होगी.
मोदी ने कहा कि आम और लीची जैसे मिठास घोलने वाले स्वीट सिटी में आज इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आये हैं वो कई लोगों के मुंह में कड़वाहट पैदा करने वाला है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं. वो किसी भी तरह से अपने सदस्य बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं. उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण और भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना.
वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान ही बिहार मे सत्तारूढ़ जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. दरभंगा के हायघाट सीट से पार्टी के विधायक अमरनाथ गामी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की है. इसकी जानकारी गामी ने न्यूज 18 से फोन पर दी.
इसी तरह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. सोमवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. सुशील मोदी ने अपने सम्बोधन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास सम्बंधी कार्यों को गिनाते हुए पार्टी प्रत्याशी डॉ अशोक यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान सुशील मोदी ने विपक्ष दलों खासकर राजद पर जमकर निशाना साधा.
जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, वो किसी भी तरह से अपने सदस्य बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) April 30, 2019
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना: पीएम #JeetegaToModiHi pic.twitter.com/KJgXdHSyv9




