Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अय्युब ने किया भालचन्द यादव को सम्रथन का ऐलान

X

पीस पार्ट के कांग्रेस समर्थन से महागठबंधन की बिगड़ सकती है गणित

संतकबीरनगर-पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने प्रत्याशी भालचन्द यादव के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने भाजपा से सावधान रहने को भी कहा। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ झूठ बोलकर देश और प्रदेश की सत्ता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात-बात पर झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं पीस पार्टी के मिले समर्थन से कांग्रेस पार्टी के खेमे मे उत्साह की लहर है। मंगलवार को पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी और पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी कैलाश नाथ बेल्दार ने पार्टी के जिला पदाधिकारियो के साथ पूर्व सांसद के आवास पर प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दिया। नेता द्वय ने कहा कि भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी ने शाजिष करके पार्टी प्रत्याशी कैलाश नाथ बेल्दार का पर्चा खारिज कराया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अयूब के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी जान से कांग्रेस प्रत्याशी भालचन्द यादव को जीत दिलाने के लिए जुट गये हैं। उन्होंने दावा किया कि मौजूद प्रत्याशियों मे जिले के विकास मे सिर्फ भालचन्द यादव का योगदान रहा है। ऐसे मे यहां के प्रतिनिधित्व का अधिकार और हक भी उनका है। नेता द्वय ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी भालचन्द को विजय दिलाने तक पार्टी कार्यकर्ता चैन से नही बैठेंगे। पूर्व सांसद भालचंद यादव ने पीस पार्टी द्वारा दिये गये समर्थन को कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अयूब सहित जिले के सभी पदाधिकारियो के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए वे संकल्पित रहेंगे। आने वाले दिनों मे पंचायत चुनाव से लेकर विधान सभा चुनाव तक डा अयूब के साथ मिलकर जिले मे व्याप्त गन्दी राजनीति को नेस्तनाबूद करेंगे। इस दौरान पीस पार्टी के धनघटा विधानसभा अध्यक्ष मु वसीम, फूलदेव यादव, मो शफीक, करीम बाबा युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव नीरज गौड़, जुम्मन, मो असलम, मो जमील, लौहर यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

Next Story
Share it