Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

चौथे चरण में 785 करोड़ कैश समेत अरबों रुपये का सामान जब्त

चौथे चरण में 785 करोड़ कैश समेत अरबों रुपये का सामान जब्त
X

नई दिल्ली, । लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण का मतदान पूरा हो गया है। चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल को रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन की टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं है। इनसब के बीच चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 3274 करोड़ रुपये जब्त किया जा चुका है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 785 करोड़ रुपये कैश समेत कुल तीन हजार 274 करोड़ का सामान जब्त किया गया है। आयोग के मुताबिक चौथे चरण में सोमवार तक 785 करोड़ रुपये कैश, 249 करोड़ रुपये की शराब, 1 हजार 214 करोड़ रुपये मूल्य की नशीले पदार्थ, 972 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं (सोना, चांदी, हीरा) और 53 करोड़ रुपये के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।


चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के दौरान 97 अधिकारियों द्वारा ये जब्त किया गया है। देश भर में 72 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 42 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सोमवार को ये सामान बरामद हुआ।

चुनावों के दौरान धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया था कि प्रत्येक संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में दो व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वॉड, स्टेटिक सर्विलांस टीम और वीडियो सर्विलांस टीमों को सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में तैनात करने का प्रस्ताव था।

बता दें कि चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इनमे राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 3, मद्य प्रदेश की 6, ओडिशा की 6 सीटें शामिल थीं।

Next Story
Share it