Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मोटरसाइकिल रैली से आज देंगे वोट करने का संदेश

मोटरसाइकिल रैली से आज देंगे वोट करने का संदेश
X

लखनऊ, । लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी हो और प्रत्येक वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करे इसके लिए दैनिक जागरण भी लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। छह मई को होने वाले मतदान में वोटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए जागरण द्वारा मंगलवार सुबह सवा सात बजे गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जागरण द्वारा आयोजित इस मेगा मोटरसाइकिल रैली को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 1090 से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस यहीं पर आकर खत्म होगी। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में कोई भी नागरिक रैली में शामिल होकर अपना योगदान दे सकता है। दैनिक जागरण शहर के जिम्मेदार नागरिकों से अपील करता है कि अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें और रैली में शामिल होकर दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें।

Next Story
Share it