Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पूर्व विधायक ताबिश की बसपा में वापसी

पूर्व विधायक ताबिश की बसपा में वापसी
X

बीजेपी नहीं जुटा पा रही जनसमर्थन- कुशल तिवारी

संतकबीरनगर-पूर्व विधायक ताबिश खान की करीब दो साल बाद बहुजन समाज पार्टी में वापसी हो गई। बसपा प्रत्याशी कुशल तिवारी ने ताबिश खान और पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौहान उनके समर्थकों की पार्टी में वापसी कराई गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी के समक्ष अपने सैकडों साथियों के साथ बसपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन ।दिया इस दौरान उन्होने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए ताबिश खान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती के दिशा निर्देशन में गठबंधन प्रत्याशी को अपने सभी समर्थको के साथ पूर्ण समर्थन दिया है उन्होंने कहा कि उंची डिग्री के बावजूद किसी को नौकरी नही नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है पॉच साल में भाजपा सरकार ने गरीबों पिछडों और दलितों के क्या किया यह बताने से गुरेज क्यो किया जा रहा है जो दुख. और क्षोभ का विषय है कि चुनाव में भाजपा ने विकास का मुद्दा नही बनने दिया प्रधानमंत्री ने इस लोकसभा चुनाव को जान बूझकर जाति धर्म से जोडकर विवादास्पद बना दिया है प्रेस वार्ता के दौरान त्रिभुवन दत्त पूर्व सांसद सेक्टर प्रभारी कल्पनाथ बाबू अरविंद पांडेय सुरेश गौतम के के गौतम के डी यादव राजेन्द्र प्रसाद आजाद मोहिबुल्ला खांन विजय कुमार राय,कुलदीप मणि मिश्र भुपेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Next Story
Share it