पीएम मोदी कल बाराबंकी और बहराइच में बनाएंगे भाजपा का माहौल

लखनऊ, । लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के जरिये भाजपा माहौल बनाने में जुटी है। चार अप्रैल तक प्रदेश में उनकी लगातार सात रैलियां होनी हैं। चूंकि हर क्षेत्र में मोदी की रैलियों की मांग है और उसका प्रभाव भी पड़ रहा है, इसलिए पार्टी खूब उत्साह दिखा रही है। मंगलवार को मोदी बहराइच और बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में रैली को संबोधित करेंगे।
वाराणसी में मोदी के रोड शो और नामांकन की ऐतिहासिक सफलता के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मोदी की रैलियों की मांग बढ़ी है। इस बीच पांचवें और छठवें चरण के चुनाव क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित किये गए हैं। चार अप्रैल तक मोदी के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं और आगे भी योजना बन रही है। मंगलवार को मोदी बहराइच और बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। बहराइच की भाजपा सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले विद्रोह कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि वहां भाजपा ने अपने विधायक अक्षयवर लाल गौड़ को उम्मीदवार बनाया है। बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रियंका रावत का टिकट काट दिया और यहां पर विधायक उपेंद्र रावत पर दांव लगाया है। इन दोनों आरक्षित सीटों पर भाजपा का विशेष जोर है। इसके लिए पार्टी के कई बड़े नेता पहले भी माहौल बना चुके हैं।
फिर एक मई को कौशांबी और अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में मोदी की रैली आयोजित की गई है, जबकि तीन मई को वह प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली को संबोधित करेंगे। चार मई को मोदी जौनपुर और बस्ती लोकसभा क्षेत्र की रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के बाद मोदी का रुख सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में होगा। सातवें चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। इनमें मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर का भी चुनाव है। आखिरी चरण में दूसरे राज्यों के नेताओं का भी जमावड़ा वाराणसी और गोरखपुर आदि क्षेत्रों में लगना है।




