Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

प्रदेश में छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान
X

लखनऊ, । लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में शाम छह बजे तक 13 सीटों पर 57.58 फीसद मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत मतदान झांसी और लखीमपुर खीरी में हुआ। शाहजहांपुर में 50.87, लखीमपुर खीरी में 63.00, हरदोई में 57.49, मिश्रिख में 56.20, उन्नाव में 59.33, फर्रुखाबाद में 59.37, इटावा में 56.46, कन्नौज में 59.48, कानपुर में 51.09, अकबरपुर में 55.80, जालौन में 56.58, झांसी में 63.00 व हमीरपुर में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मिश्रिख लोकसभा के संडीला विधानसभा में ग्राम जमकुरा बूथ संख्या 192 के पीठासीन अधिकारी पर महिलाओं ने गलत वोटिंग कराने का आरोप लगाया। इस पर ताबड़तोड़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीठासीन अधिकारी शमीउद्दीन को हिरासत में ले लिया। वहीं, पीठासीन अधिकारी खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा।

3 से 5 बजे के बीच मतदान

शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 60.14 प्रतिशत मतदान लखीमपुर खीरी में हुआ। तीन से पांच बजे के बीच दो घंटा में सबसे कम मतदान 45.12 प्रतिशत शाहजहांपुर में हुआ। शाहजहांपुर में 45.12, लखीमपुर खीरी में 60.14, हरदोई में 54.80, मिश्रिख में 51.50, उन्नाव में 53.40, फर्रुखाबाद में 53.83, इटावा में 53.72, कन्नौज में 55.22, कानपुर में 48.37, अकबरपुर में 51.40, जालौन में 53.55, झांसी में 56.54 व हमीरपुर में 56.00 प्रतिशत मतदान हो गया था।

1 से 3 बजे के बीच मतदान

दोपहर तीन बजे तक झांसी में सर्वाधिक 49.18 व लखीमपुर खीरी में 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाहजहांपुर में सबसे कम 38.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 45.12, लखीमपुर खीरी में 60.14, हरदोई में 54.80, मिश्रिख में 51.50, उन्नाव में 53.40, फर्रुखाबाद में 53.83, इटावा में 53.72, कन्नौज में 55.22, कानपुर में 48.37, अकबरपुर में 51.40, जालौन में 53.55, झांसी में 56.54 व हमीरपुर में 56.00 प्रतिशत मतदान हो गया था।

एक से तीन बजे के बीच में मतदान

शाहजहांपुर में 38.31, लखीमपुर खीरी में 49.07, हरदोई में 42.80, मिश्रिख में 41.80, उन्नाव में 42.58, फर्रुखाबाद में 45.76, इटावा में 43.80, कन्नौज में 44.83, कानपुर में 40.16, अकबरपुर में 43.76, जालौन में 42.94, झांसी में 49.18 व हमीरपुर में 47.25 प्रतिशत मतदान हो गया था।

पहले दो घंटा यानी सात से नौ बजे के बीच मतदान धीमा था। गरमी बढ़ते ही वोटर उमड़ पड़े। सात से नौ बजे के बीच जहां 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ था वो नौ से 11 बजे के बीच 21.50 हो गया। सुबह बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी के बाद उनको बदला गया। अब मतदान जोर पकड़ रहा है। दिन में 11 से एक बजे के बीच 13 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 39.06 प्रतिशत वोट लखीमपुर खीरी में डाला गया। इस दो घंटा में सबसे कम मतदान 32.40 प्रतिशत मिश्रिख में हुआ था।

11 से एक बजे के बीच में मतदान

शाहजहांपुर में 33.78, लखीमपुर खीरी में 30.06, हरदोई में 32.60, मिश्रिख में 32.40, उन्नाव में 33.00, फर्रुखाबाद में 33.40, इटावा में 33.60, कन्नौज में 33.34, कानपुर में 34.38, अकबरपुर में 33.00, जालौन में 33.94, झांसी में 33.80 व हमीरपुर में 37.36 प्रतिशत मतदान हो गया था।

Next Story
Share it