Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

कम्युनिस्ट पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन जौनपुर प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछलीशहर प्रत्याशी टी.राम को दिया समर्थन

कम्युनिस्ट पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन जौनपुर प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछलीशहर प्रत्याशी टी.राम को दिया समर्थन
X

जौनपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी ने भाजपाई गठजोड़ को हराने के लिये जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन कर दिया। इस आशय की जानकारी पार्टी के जिला सचिव के.एस. रघुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को प्रेषित समर्थन पत्र के माध्यम से श्री रघुवंशी ने बताया कि उक्त निर्णय पूरे मनोयोग, सम्पूर्ण शक्ति व ऊर्जा के साथ लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान जनविरोधी, मजदूर, किसान, नौजवान, छात्र, दलित विरोधी सरकार को पुनः सत्ता में आने से रोका जा सकेगा। वहीं सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि उपरोक्त पार्टी के समर्थन दिये जाने से जौनपुर के गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव एवं मछलीशहर के प्रत्याशी टी. राम की स्थिति और मजबूत हो गयी ।

Next Story
Share it