Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सदर विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

सदर विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
X

ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा : जय चौबे

संतकबीरनगर: भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में सोमवार को समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान तेज किए सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। विधायक के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का काफिला के साथ सैकड़ों युवाओं का जत्था शामिल रहा। बाइक पर सवार जत्था झंडा बैनर के साथ जय घोष के नारे लगा रहें थे। रोड शो की शुरुआत खलीलाबाद बनकटिया महानपार पचपोखरी कांटे आदि क्षेत्र से हुआ। खलीलाबाद विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र तक रोड शो किया गया। विधायक एक-एक ग्रामीण से मिले और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की। विधायक जय चौबे ने कहा कि देश एक बार फिर नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व खोज रहा है। यह तभी संभव है, जब भाजपा का एक-एक कैंडिडेट लोकसभा का चुनाव जीतेगा। ऐसे में वोटरों की जिम्मेवारी बनती है कि भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते देश विकास की नयी इबारत गढ़ रहा है। हर सेक्टर में लोग प्रधानमंत्री के कार्यकाल से खुश हैं। जनसंपर्क में विधायक के साथ अन्य लोगों के अलावा निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतविंदर पाल उर्फ जज्जी, विवेकानंद वर्मा बनर्जी लाल अग्रहरी एवं पूर्व चेयरमैन अश्वनी अवधेश सिंह सचिन सिंह मायाराम पाठक जिलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी जिला महामंत्री श्रीधर अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा सतीश सिंह शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,जफर अहमद,भाजपा जिला मंत्री दयाराम कनौजिया,पूर्व सभासद अमित जायसवाल सभासद टीएन गुप्ता, मुन्ना गुप्ता,श्रीमन आनन्द,रतन अग्रहरी, जुग्गीलाल अग्रहरी सहित अन्य लोग रहे उपस्थित

Next Story
Share it