कानपूर -तीन बजे तक 40.30 प्रतिशत वोटिंग, हंगामा करने पर भाजपा नेता पर मुकदमा

कानपुर, । कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे 1532 बूथों पर मतदान की शुरुआत हो गई। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए मतदाता भी निकल पड़े लेकिन बंद ईवीएम ने उन्हें रोक दिया। कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग बाधित रही। शुरुआती दो घंटे में 8.10 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और एक बजे तक 34.3 प्रतिशत मतदान, तीन बजे तक 40.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। ग्वालटोली में पोलिंग एजेंटों को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता के हंगामे का वीडियो वायरल होने पर निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में वह सीओ से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।
कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह मतदान के लिए मतदाताओं ने तो उत्साह दिखाया लेकिन खराब ईवीएम ने उसे कम कर दिया। कानपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान की शुरुआत धीमी रफ्तार से हुई। यहां साढ़े नौ बजे तक आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में 9, किदवईनगर में 11, गोविंद नगर में 7.5, कैंट में 9.5 और सीसामऊ में 8 फीसद मतदान हो सका। एक बजे तक 34.3 प्रतिशत मतदान हो सका। दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 40.30 हो गया है। इसमें गोविंद नगर विधानसभा में 41.50, सीसामऊ में 37.03, आर्य नगर में 39, किदवई नगर में 41 और कैंट 42 फीसद मतदान हो चुका है।
आरबीआरडी कालेज के बूथ संख्या 47 की ईवीएम खराब हो गई। बर्रा के आरएस पोलिंग सेंटर के बूथ 178, 179 में ईवीएम खराब हो गई। किदवईनगर के बूथ संख्या 84, 85, 86 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। जीआईसी चुन्नीगंज में तीन ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ। परमट के प्राइमरी पाठशाला परमट में बूथ संख्या एक और दो में ईवीएम खराब होने के चलते आधे घंटे बाद वोटिंग शुरू हो सकी।
किदवई नगर हायर सेकेंडरी स्कूल बूथ संख्या 274 में ईवीएम खराब होने से मतदाता कतार में खड़े इंतजार करते रहे। कुछ वोटर मतदान न करके लौट भी गए। किदवई नगर बूथ संख्या 187, 212, 168, 259 में ईवीएम खराब होने से दो घंटे बाद तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। गोविंद नगर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में तीन ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा। बाबूपुरवा में अमीन गर्ल्स इन्टर कॉलेज वीवीपैट काम नहीं करने से वोटरों को निराशा हुई। यूपी किराना स्कूल में बूथ संख्या 282 में मतदान में परेशानी हुई। शास्त्री नगर के श्रमिक कल्याण भवन में बने मतदान बूथ पर ईवीएम खराब होने से इंतजार के बाद कई वोटर लौट गए।




