Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

तीन बजे तक 13 सीटों पर 43.91 प्रतिशत मतदान, शाहजहांपुर के तिलहर में चलीं गोलियां

तीन बजे तक 13 सीटों पर 43.91 प्रतिशत मतदान, शाहजहांपुर के तिलहर में चलीं गोलियां
X

लखनऊ, । लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान शाहजहांपुर में बवाल तथा कन्नौज में पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उतरने के आरोप के बीच तीन बजे तक 13 सीटों पर 43.91 फीसदी मतदान हो गया था। दिन चढऩे के साथ ही ईवीएम में खराबी की इक्का-दुक्का सूचना के बीच मतदान अपने अधिकार का प्रयोग करने को लेकर लंबी कतारों में लगे थे।

चौथे चरण के मतदान के दौरान 13 लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर दोपहर तीन बजे तक झांसी में सर्वाधिक 49.18 व लखीमपुर खीरी में 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाहजहांपुर में सबसे कम 38.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

एक से तीन बजे के बीच में मतदान

शाहजहांपुर में 38.31, लखीमपुर खीरी में 49.07, हरदोई में 2.80, मिश्रिख में 41.80, उन्नाव में 42.58, फर्रुखाबाद में 45.76, इटावा में 43.80, कन्नौज में 44.83, कानपुर में 40.16, अकबरपुर में 43.76, जालौन में 42.94, झांसी में 49.18 व हमीरपुर में 47.25 प्रतिशत मतदान हो गया था।

पहले दो घंटा यानी सात से नौ बजे के बीच मतदान धीमा था। गरमी बढ़ते ही वोटर उमड़ पड़े। सात से नौ बजे के बीच जहां 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ था वो नौ से 11 बजे के बीच 21.50 हो गया। सुबह बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी के बाद उनको बदला गया। अब मतदान जोर पकड़ रहा है। दिन में 11 से एक बजे के बीच 13 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 39.06 प्रतिशत वोट लखीमपुर खीरी में डाला गया। इस दो घंटा में सबसे कम मतदान 32.40 प्रतिशत मिश्रिख में हुआ था।

11 से एक बजे के बीच में मतदान

शाहजहांपुर में 33.78, लखीमपुर खीरी में 30.06, हरदोई में 32.60, मिश्रिख में 32.40, उन्नाव में 33.00, फर्रुखाबाद में 33.40, इटावा में 33.60, कन्नौज में 33.34, कानपुर में 34.38, अकबरपुर में 33.00, जालौन में 33.94, झांसी में 33.80 व हमीरपुर में 37.36 प्रतिशत मतदान हो गया था।

शाहजहांपुर के तिलहर में चलीं गोलियां

शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा के जैतीपुर में दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से पहले लाठी डंडे चले। उसके बाद फायरिंग हुई। बवाल में एक महिला घायल हो गई। गुस्साई भीड़ ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। सीओ मंगल सिंह रावत फोर्स के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। एहतियात के तौर पर क्यूआरटी फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

क्षेत्र के गांव गोरा बकैनिया निवासी बालक राम की पत्नी सुशीला ने बताया कि उसकी सास जग देवी की आंखों की रोशनी कम है। इस वजह से उसकी देवरानी रेखा हाथ पकड़कर सास को वोट डलवाने गई थी। इस बात पर मतदान केंद्र पर मौजूद शूरवीर सिंह ने विरोध कर दिया जिस पर विवाद बढ़ गया। मतदान केंद्र से आने के बाद गांव में जब अपने घर के दरवाजे पर जा रही थी। तभी पीछे से शूरवीर सिंह कुछ लोगों के साथ तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर आ गया और उन लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है उसने तमंचे से फायरिंग की, एक गोली उसकी हथेली से रगड़ती हुई निकल गई, जिससे वह घायल हो गई। उसका भतीजा अजीत भी घायल हुआ है। वहीं शूरवीर सिंह ने बताया कि उसका बालकराम के परिवार से पुराना झगड़ा चल रहा था। जिसकी वजह से विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया।

गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन.में खलबली मच गया। सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर झगड़ा हुआ है। इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। गांव में क्यूआरटी तैनात की जा रही है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पीठासीन अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक 1053 में से 257 वोट डाले जा चुके थे।

Next Story
Share it