Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

इटावा-सूरज संग चढ़ रहा मतदान, चार घंटे में 20.18 फीसद पड़े वोट

इटावा-सूरज संग चढ़ रहा मतदान, चार घंटे में 20.18 फीसद पड़े वोट
X

इटावा, । इटावा लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां शुरुआती दो घंटे में नौ फीसद मतदान सूरज संग चढ़ता हुआ चार घंटे में बीस फीसद तक पहुंच चुका था। हालांकि शुरुआती दौर में कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने से रफ्तार को ब्रेक लगा। बाद में ईवीएम सुधार कर या फिर बदलकर मतदान शुरू कराया गया है।

इटावा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.18 फीसद वोट पड़ चुके थे। इसमें इटावा में 21.18, भरथना विधानसभा में 17 फीसद, औरेया में 17.8 फीसद और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 18.4 फीसद वोटिंग हो चुकी है। हालांकि इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्र में शुरुआती दो घंटे में 9 फीसद मतदान हुआ। इन दो घंटों में कुछ बूथों से ईवीएम की खराबी की शिकायतें आईं। यहां डेढ़ से दो घंटे की देरी से मतदान की शुरुआत हो सकी, कहीं ढाई घंटे यानी साढ़े नौ बजे के बाद भी मतदान नहीं शुरू हो पाया था। ऐसे में निराश होकर कई मतदाता लौट गये।

इटावा विधानसभा के चितभवन मतदान केंद्र पर दो घंटे, इस्लामिया इंटर कालेज के बूथ संख्या 221 पर दो घंटे, सुल्तानपुर कला बूथ पर दो घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका। भरथना विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय गढ़ैया चकरनगर में 8.50 बजे से मतदान शुरू हो सका। असदपुर में साढ़े 9 बजे तक मतदान की शुरुआत नहीं हो सकी थी। जनता विद्यालय इंटर कालेज आंबेडकर नगर बकेवर के बूथ संख्या 221 पर दो घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका।

औरैया में अधिकांश मतदान केंद्रों पर 15 मिनट पहले ही मतदाता पहुंच गये थे। शुरुआती दो घंटों में मतदान केंद्रों पर लाइनें देखी गयीं। दिन चढऩे के साथ मतदान केंद्रों पर धूप का असर नजर आने लगा। बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचाई गयी मतदाता पर्ची से मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर काफी सहजता महसूस की। ईवीएम के साथ पहली बार जोड़ी गयी वीवीपैट का मतदाताओं में आकर्षण रहा। हालांकि कुछ जगहों पर वीवीपैट बंद होने से वोटरों को मायूसी हुई।

Next Story
Share it