हरदोई में 11 बजे तक 22 तो मिश्रिख में 20 फीसद मतदान

हरदोई, । सूरज की रोशनी से साथ बढ़ रहा मतदान का फीसद। हरदोई में सुबह सुबह ही मतदान केंद्रों पर लाइन दिखने लगीं। लोग खूब वोट डालने निकले। 11 बजे तक 22 फीसद वोटिंंग हुई। 11 बजे तक संसदीय क्षेत्र हरदोई के विधानसभा क्षेत्र सवाजयपुर में 20.50 शाहाबाद में 27, हरदोई 18, गोपामऊ 19 एवं सांडी मे 21 फीसद मतदान रहा। जबकि मिश्रिख क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां में 21, बालामऊ 23 एवं संडीला में 18 फीसद मतदान हुआ है।
युवाओं में मतदान का खूब उत्साह दिख रहा है। मिश्रिख लोक सभा की बिलग्राम विधान सभा के अकबरपुर पसनामउ में नीलम और प्रीति ने पहली बार मतदान किया है। दोनों कहा कि हमें अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहिए। हमने देश हित में किया मतदान है।
ईवीएम खराब होने से नहीं शुरू हो सका मतदान
मिश्रिख लोकसभा की बालामऊ विधान सभा की ग्राम पंचायत उगपुर के मजरे ढखियाकला में ईवीएम मशीन खराब होने से 9:43 तक नहीं शुरू हो सका मतदान।
विधान सभा के अनुसार मतदान का फीसद
लोकसभा सामान्य चुनाव का मतदान ईवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी दिक्कतों से कई मतदेय केंद्र पर देरी से शुरु हो सका। मतदान का पहला फीसद सुबह 9 बजे तक का आ गया है। संसदीय क्षेत्र हरदोई के विधानसभा क्षेत्र सवाजयपुर में 9.35, शाहाबाद में 11.88, हरदोई 6.00, गोपामऊ 6.44 एवं सांडी में 10.00 फीसद मतदान रहा। जबकि मिश्रिख क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां में 8.50, बालामऊ 6.10 एवं संडीला में 10.70 फीसद मतदान हुआ है।
बुजुर्गों, दिव्यागों में दिख रहा उत्साह
मतदाओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग परिवारों के साथ वोट देने जा रहे हैं। राजेश्वरी अपने पुत्र विकास के साथ आरआर इंटर कालेज पर वोट देने आईं। बोली उन्होंने कभी अपना वोट मिस नहीं किया। बुजुर्ग, दिव्यांग सभी में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है
बेटे की गोद में वोट डालने आईं मां
मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। माधौगंज में जयदेवी का पैर टूटा है तो वह अपने पुत्र राकेश की गोद में वोट डालने आईं।




