Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

थोड़ी देर में कोडरमा पहुंचेंगे पीएम मोदी, भीड़ लगा रही मोदी-मोदी के नारे

थोड़ी देर में कोडरमा पहुंचेंगे पीएम मोदी, भीड़ लगा रही मोदी-मोदी के नारे
X

रांची, -लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद झारखंड के कोडरमा पहुंचने वाले हैं। सोमवार को यहां एक महती चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे पीएम कोडरमा के भाजपा प्रत्‍याशी अन्‍नपूर्णा देवी के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करेंगे। पीएम मोदी की सभा को लेकर भारी सुरक्षा बंदोबस्‍त की गई है। इस बीच सभास्‍थल पर हजारों की तादाद में लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचे हैं। जोश और उत्‍साह से लबरेज भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही है।

यह गिरिडीह-पचंबा-जमुआ पथ पर स्थित श्याम सिंह नावाडीह गांव है। गिरिडीह जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर जमुआ के पहले ठीक सड़क किनारे यहां विशाल मैदान है। सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। न सिर्फ पूरा मैदान बल्कि पूरा जमुआ इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। पूरे राज्य से दो हजार से अधिक पुलिस के अधिकारी एवं जवान चिलचिलाती धूप में एक दिन पूर्व रविवार से ही यहां कैंप कर रहे हैं। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के लिए सोमवार का दिन यादगार होगा।

इंदिरा गांधी ने 1980 में सभा को किया था संबोधित

जमुआ में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। इसके पूर्व 39 साल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1980 में विधानसभा चुनाव के वक्त जमुआ थाना के बगल में चुनावी रैली को संबोधित कर चुकी हैं। मोदी की रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। एक लाख से अधिक लोगों के इस रैली में शामिल होने का अनुमान भाजपा कर रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास भी प्रधानमंत्री के साथ रैली को संबोधित करेंगे।

गया से आएंगे और हुगली जाएंगे मोदी, 40 मिनट सभा में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया से हेलीकाप्टर से जमुआ रैली को संबोधित करने पहुंचेेंगे। जमुआ से वे पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत कृष्णारामपुर रैली को संबोधित करने जाएंगे। सुबह 11 बजे वे गया एयरपोर्ट से जमुआ के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर वे श्याम ङ्क्षसह नावाडीह जमुआ मैदान में लैंड करेंगे। दोपहर 12 बजे वे नावाडीह मैदान में रैली को संबोधित करने मंच पर चढ़ेंगे। 12 बजकर 40 मिनट पर वे रैली को संबोधित कर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। वहां से वे 12 बजकर 55 मिनट पर हुगली के लिए उड़ान भरेंगे।

मंच पर एसी, धूप में डटे रहेंगे समर्थक

सभास्थल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच पर हालांकि चार एसी लगाए गए हंै लेकिन गर्मी को देखते हुए एसी का विशेष असर नहीं पड़ेगा। मैदान के आसपास एक भी वृक्ष नहीं है। भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में आम लोगों को मोदी का भाषण सुनना पड़ेगा। मंच के ठीक सामने कुछ हिस्सों पर पंडाल बनाया गया है।

पंडाल के बगल में पीएमओ बनाया गया है जबकि पीछे हेलीपैड बनाया गया है। तीनों हेलीकॉप्टर वहीं लैंड करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री कार से मंच तक आएंगे। आइजी एस ठाकुर, डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा बड़ी संख्या में आला पुलिस अधिकारी मोर्चा संभाले हुए थे। गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी समेत कई भाजपा नेता मुआयना करने सभास्थल पहुंचे थे।

Next Story
Share it