Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला, झड़प व हिंसा के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला, झड़प व हिंसा के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
X

पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू होने के दो घंटे भी पूरे नहीं हुए कि आसनसोल में हिंसा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि आसनसोल लोकसभा सीट के जेमुआ में एक मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह झड़प हिंसात्मक रूप लेने लगी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


मालूम हो कि आसनसोल से भाजपा के निवर्तमान सांसद बाबुल सुप्रियो और टीएमसी से अभिनेत्री मुनमुन सेन उम्मीदवार हैं। इस झड़प के बीच भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। टीएमसी के लोगों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह सुबह से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जा रहे थे, लेकिन जेमुआ में उन्हें घेर लिया गया। उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले।


इससे पहले जेमुआ के ही मतदान केंद्र संख्या 222 ओर 226 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होने के कारण लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सुबह करीब 09:45 तक यहां वोटिंग रुकी हुई थी और मतदाता प्रदर्शन कर रहे थे।

Next Story
Share it