आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला, झड़प व हिंसा के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू होने के दो घंटे भी पूरे नहीं हुए कि आसनसोल में हिंसा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि आसनसोल लोकसभा सीट के जेमुआ में एक मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह झड़प हिंसात्मक रूप लेने लगी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
#WATCH Clash between TMC workers and security personnel at polling booth number 199 in Asansol. A TMC polling agent said, 'no BJP polling agent was present at the booth.' BJP MP candidate from Asansol, Babul Supriyo's car was also vandalised outside the polling station. pic.twitter.com/goOmFRG96L
— ANI (@ANI) April 29, 2019
मालूम हो कि आसनसोल से भाजपा के निवर्तमान सांसद बाबुल सुप्रियो और टीएमसी से अभिनेत्री मुनमुन सेन उम्मीदवार हैं। इस झड़प के बीच भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। टीएमसी के लोगों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह सुबह से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जा रहे थे, लेकिन जेमुआ में उन्हें घेर लिया गया। उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले।
West Bengal: BJP MP candidate from Asansol, Babul Supriyo's car vandalised in Asansol. A TMC polling agent says, there is no BJP polling agent here. pic.twitter.com/kBNmpXCvPD
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इससे पहले जेमुआ के ही मतदान केंद्र संख्या 222 ओर 226 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होने के कारण लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सुबह करीब 09:45 तक यहां वोटिंग रुकी हुई थी और मतदाता प्रदर्शन कर रहे थे।




