यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, कई जगह EVM में खराबी की शिकायतें

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लइनों में लगे दिखे. शाम 6 बजे तक तक लोग मतदान कर सकेंगे.
इस बीच कई आगाह ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में विलंब हो रहा है. कानपुर, कन्नौज, झांसी, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में ईवीएम में खराबी की शिकायत मैली है.
चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में मतदान होने हैं. कुल 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.41 करोड़ वोटर करेंगे.
इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें कन्नौज से सपा सांसद ¨डपल यादव, उन्नाव से बीजेपी सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, कानपुर से सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल, इटावा से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और फरुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद प्रमुख हैं.
कहां-कितने प्रत्याशी मैदान में?
शाहजहांपुर -14, खीरी-15, हरदोई-11, मिश्रिख-13, उन्नाव-नौ, फरुखाबाद-नौ, इटावा-13, कन्नौज-10, कानपुर-14, अकबरपुर-14, जालौन-पांच, झांसी-11 और हमीरपुर-14
चौथे चरण में सर्वाधिक 21,88,558 मतदाता उन्नाव और सबसे कम 16,31,296 कानपुर में हैं. उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर वोट डाले जाने हैं उनमें बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर दिख रही हैं. साथ ही कन्नौज सीट भी सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. 2014 में बीजेपी ने राज्य में 13 में से कुल 12 सीटें जीती थीं. सिर्फ कन्नौज सीट पर सपा काबिज हुई थी




