Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

लखीमपुर खीरी : सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

लखीमपुर खीरी : सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
X

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी समेत यूपी की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है. इस बीच लखीमपुर खीरी के बसह भूड़ गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि गांव में कई दशकों से सड़क का निर्माण तक नहीं हुआ है. बाढ़ के दौरान गांव अन्य इलाकों से कट जाता है. लेकिन सांसद और विधायक वोट मांगने आते हैं और काम कुछ भी नहीं करते.

गांव वालों का कहना है कि बाढ़ के दौरान तीन महीने यह गांव अन्य इलाकों से कटा रहता है. आने जाने के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान कई लोगों की नाव हादसे में मौत भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती.

गांववालों का कहना था कि इस बार जब प्रत्याशियों को पता चला कि हम वोट नहीं डालेंगे तो कोई वोट मांगने तक नहीं आया. उनका कहना है कि इस गांव में अनेकों समस्याएं हैं, लेकिन सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही. लिहाजा इस बार कोई वोट नहीं डाल रहा.

बता दें इस गांव में दो बूथ हैं. बूथ संख्या 252 और 253 जहां सुबह से एक भी मत नहीं पड़ा है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और अधिकारियों को मौके पर रवाना किया गया है.

गौरतलब है कि चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में मतदान होने हैं. कुल 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.41 करोड़ वोटर करेंगे.

इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें कन्नौज से सपा सांसद ¨डपल यादव, उन्नाव से बीजेपी सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, कानपुर से सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल, इटावा से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और फरुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद प्रमुख हैं.

Next Story
Share it