कन्नौज में सपा नेताओं के घर ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलिस ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पांच सपा नेताओं के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की। तीन प्रधानों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सपा के चुनाव संयोजक और निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा ने इसे सत्ता पक्ष के दबाव में जिला प्रशासन की अन्यायपूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने हाईकमान को इसकी सूचना दी है।
मतदान से एक दिन पूर्व रविवार शाम सदर कोतवाली पुलिस ने सरायमीरा निवासी सपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी कटियार के घर छापेमारी की। उनके पति संजू कटियार से पुलिस ने पूछताछ कर घर की तलाशी ली। इसके बाद पुलिस ने मकरंदनगर स्थित सपा नेता दिलीप गुप्ता, जय कुमार तिवारी, मतौली के प्रधान पीपी सिंह बघेल और तिर्वा कस्बा निवासी सपा नेता कुक्कू चौहान के घर छापे मारे। कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
रुपये बांटने की शिकायत पर छापेमारी की गई- सदर कोतवाल
पुलिस मुढनी प्रधान पंकज कुमार, देवीपुरवा प्रधान राम निवासी और मांझा गांव के प्रधान महेश यादव को कोतवाली लाई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष के घर निगरानी के लिए पुलिस तैनात कर दी गई।
सदर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि नेताओं के घर मतदाताओं को रुपये बांटने की शिकायत पर छापेमारी की गई। कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पति संजू कटियार के घर बाहरी व्यक्तियों के होने की सूचना मिली थी, इस पर पुलिस छापेमारी की थी हालांकि वहां कुछ मिला नहीं।




