Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मोमिन अन्सार सभा ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन

मोमिन अन्सार सभा ने दिया  कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन
X

भालचंद यादव को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

संतकबीरनगर के कांग्रेस के प्रत्याशी को उत्तर प्रदेश मोमिन अन्सार सभा जिले की इकाई ने अपने शीर्ष नेतृत्व से बात करके भालचंद यादव को अपना बेस्ट प्रत्याशी बताते हुए समर्थन करने की घोषणा कर दिया है। मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के समर्थन में कारवां बढ़ता जा रहा है| इसी कड़ी में रविवार को मोमिन अन्सार सभा के जिला अध्यक्ष नुरुद्दीन अन्सारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार भालचंद्र यादव को सबसे बेहतर कैंडीडेट बताते हुए समर्थन का ऐलान किया। कांग्रेस प्रत्याशी भाल चन्द्र यादव ने मोमिन अंसार सभा द्वारा दिये गए समर्थन पर खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय, बुनकरों, कमजोर तबके के हक की लड़ाई में वे हमेशा उनके लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन जिले के विकास के लिए समर्पित रहा है। जरूरत मंदों की मदद करके उन्हें खुशी होती है। भाल चन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव में उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर लोगों की सेवा करने का अवसर उन्हें मिलेगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा से नहीं कांग्रेस से लड़ रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती का कोई भरोसा नहीं कि वह कब भाजपा से मिल जाये।इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत कीजिए क्योंकि देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे।उनके पी.एम.बनने के बाद ही देश प्रदेश से सम्प्रदायिक ताकतों को मुंह तोड़ जवाब मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनका सपना है। लोगों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि अब यहां की राजनीति मे बाहरी पैदा हो गये हैं।इन बाहरियों को भगाने के लिए कबीर की धरती पर स्थानीय प्रतिनिधि की बहुत आवश्यकता हैं।इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मु.नाजिम खां, मुनीरूल हसन चौधरी, मु. नजीर, सुबोध यादव, ब्रहमशंकर भारती, रियाज अहमद,पूर्व .ब्लाक प्रमुख राम अशीष यादव, रिजवान मुनीर, रियाज अहमद,मु.क्यूम, मु. हनीफ, ताजुद्दीन, वकील अहमद, अबूजर चौधरी, सलमान अहमद,रिजवान अहमद, मुकेश श्रीवास्तव, एकरामुद्दीन,बाबूद्दीन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it