Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मेरा लक्ष्य मोहनलालगंज क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना - सी0एल0 वर्मा

मेरा लक्ष्य मोहनलालगंज क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना - सी0एल0 वर्मा
X

जनता चाहती है उसे भाजपा से छुटकारा मिले और देश को नई सरकार- सी0एल0 वर्मा

लखनऊ,

आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने सिधौली के ग्राम नयी बस्ती, इब्राहिमबाद, चंदौली, गनेशपुर, रोहूपुरवा, रायपुर, परेवाजाल अलाईपुर, ससेना, कसावा, सरौरा, पश्चिम गांव, गनेरा रमनगरा, मेड़ला, खैरनदेश नगर आदि क्षेत्रों के निवासियों से जनसम्पर्क कर उनसे आग्रह किया की मोहनलालगंज के विकास की शुरूआत में सहयोग प्रदान करें और कहा हमारे शीर्ष नेतृत्व ने सभी वर्ग के लोगो को समान अधिकार दिया और विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से भेदभाव नहीं किया और चुनाव जीतने पर मेरा लक्ष्य मोहनलालगंज क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना है। वर्तमान सांसद ने यहाँ की जनता को विभिन्न प्रकार के लाॅलीपाप देकर उनसे वोट तो लिये मगर विकास के नाम पर उनका कुछभी भला नही किया।

श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा को ताकतवर होने का घमंड हो गया है सत्ताधारी यह भूल गये कि उनकी मनमानियों को सबक सिखाने की ताकत जनता के पास है इसलिए लोगो ने अब गठबंधन के साथ अपना भविष्य जोड़ लिया है जनता चाहती है कि उसे भाजपा से छुटकारा मिले और देश को नई सरकार तथा नया प्रधानमंत्री मिले। सभी मतदाता चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदान करें जिससे देश में एक मजबूत लोकतंत्र की सरकार बन सके और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हँू कि वो घर घर जाकर हमारे शीर्ष नेतृत्व की नीतियो को बताए और गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील करें।

Next Story
Share it