Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

प्रसपा ने चला उत्‍तरी विधानसभा क्षेत्र में बघेल दांव

प्रसपा ने चला उत्‍तरी विधानसभा क्षेत्र में बघेल दांव
X

आगरा, । भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद खाली हुई आगरा उत्तर सीट का संग्राम जारी है। अभी तक भाजपा ने अपने पत्‍ते नहीं खोलें हैं तो वहीं शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने अपना दांव खेल दिया है। वैश्य बहुल इस सीट पर वैश्य के स्थान पर बघेल प्रत्याशी को टिकट दिया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के अनुसार दिलीप बघेल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आगरा के शहर महासचिव हैं। ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने आशा जताई कि दिलीप बघेल साम्प्रदायिक ताकतों और जातिवादी ताकतों को हराने का काम करेंगे। दिलीप बघेल के नाम से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

बता दें कि आगरा उत्तर सीट से कांग्रेस ने रणवीर शर्मा और समाजवादी पार्टी ने सूरज शर्मा को टिकट दिया है। सूरज शर्मा बाह से बसपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के पुत्र हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के तौर पर पुरुषोत्‍तम खंडेलवाल के नाम की चर्चा जोर पकड़ चुकी है।

Next Story
Share it