कन्नौज रैली में 'सांड के बवाल' पर बोले योगी- कसाई समर्थकों को नंदी बाबा ने सबक सिखाया

यूपी में गधे के बाद अब सांड पॉलिटिक्स की भी एंट्री हो गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की कन्नौज रैली में एक सांड के बवाल पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने निशाना साधा है. योगी ने अखिलेश-मायावती को कसाइयों का समर्थक करार देते हुए कहा कि 'नंदी बाबा' उन्हें सबक सिखाने आए थे.
क्या बोले योगी?
यूपी के शाहजहांपुर में एक चुनावी रैली के दौरान योगी ने कहा, 'नंदी बाबा को जब यह पता चला कि कन्नौज में रैली कसाइयों का समर्थन करने वाले गठबंधन की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया. नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ. जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी काम चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे.'
ये सांड पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा है। बेचारा फिर ग़लत जगह आ गया। जाना था तिरवा, पहुँच गया छिबरामऊ। pic.twitter.com/L2tINVecRr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2019
बता दें कि 2 दिन पहले कन्नौज से महागठबंधन की उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में चुनावी रैली के लिए अखिलेश और मायावती पहुंचे थे. इस रैली के दौरान सांड के हंगामे के अलावा डिंपल का मायावती के पांव छूना काफी चर्चाओं में रहा था. इस रैली के दौरान एक सांड लोगों के बीच घुस आया था और उस पर काबू पाने के चक्कर में कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे. सभा में सांड़ घुसने पर अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी की चुटकी ली थी




