Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

कन्नौज से आई तस्वीरें सियासी गलियारों में मचा रही हैं हलचल!

कन्नौज से आई तस्वीरें सियासी गलियारों में मचा रही हैं हलचल!
X


कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा में उमड़े जनसैलाब में हजारों की संख्या में युवा मोदी की एक झलक पाने को मैदान के पेड़ों पर, टेंट के पिलर, अस्थायी शौचालयों और पानी की टंकियों पर चढ़े थे। मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ऐ नौजवान पेड़ से, टंकी और टेंट के पिलर से नीचे उतर जाओ। उन्होंने कहा कि यदि आपको चोट आ गई तो मुझे चुनाव जीतने में कोई आनंद नहीं आएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मेरी मदद करो, इन बच्चों को उतारो।













मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में जय श्रीराम का जयघोष करवाया। इस पर पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। योगी ने कहा कि देश के हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा भ्रष्टाचार, आतंकवाद के समर्थक हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद वह कह सकते हैं कि भाजपा पूरे देश में 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि याद करिए आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था। कहा कि आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं। न जाने कौन-कौन से घोटाले सामने आते थे। कॉमनवेल्थ, टूजी और थ्रीजी जैसे घोटाले हुए। योगी ने कहा कि मोदी ने पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ गरीबों को मकान दिए, सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा कि साढ़े 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया, 37 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुलवाए। आयुष्मान भारत के तहत सालाना पांच लाख रुपये के इलाज की व्यवस्था करवाई गई है।

Next Story
Share it