शिवपाल के बाद अब नरेश ने डिंपल पर साधा निशाना

हमें जीरो बताने वाले अखिलेश को जनता जल्द ही जीरो से भी नीचे ले जाने वाली है। ड्रम की जरूरत हमें नहीं बल्कि उनके पिता जी और चाचा जी को ज्यादा पड़ने वाली है। हरदोई जिले में सीएसएन कॉलेज में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में पूर्व राज्य सभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने ये बात पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक गठबंधन क्षणिक हित के लिए होता है, देशहित के लिए नहीं। 23 तारीख को सिद्ध हो जाएगा कि साइकिल पर हाथी बैठने से साइकिल चकनाचूर हो गई। उन्होंने कहा कि पैर छूने से भी बहुत कुछ हासिल नहीं होने वाला। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस मंच से बता देना चाहता हूं कि देशद्रोह की धारा यहां से कभी नहीं खत्म होगी।
सपा नेता आजम खां की ओर इशारा करते हुए नरेश ने कहा कि बजरंगबली को बजरंग अली कहने वाले को धरती के नीचे जनता पहुंचाने का काम करेगी।




