Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

राजनाथ सिंह ने जैसे ही कहा कि मजे में हउआ लोगन, मामला चकाचक बा न, तालियों की गड़गड़ाहट से पांडाल गूंज उठा

राजनाथ सिंह ने जैसे ही कहा कि मजे में हउआ लोगन, मामला चकाचक बा न,  तालियों की गड़गड़ाहट से पांडाल गूंज उठा
X

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले विपक्ष को निशाने पर लिया। साथ ही कहा कि पहले चरण के चुनाव से स्थिति साफ है। केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बन रही है। इससे विपक्षी बेचैन हैं। सब हार मान चुके हैं। अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की

तैयारी है। जब छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीते तो ईवीएम ठीक थी। चुनाव बाद विपक्ष तिनके की तरह बिखर जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार को संतकबीरनगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के लिए वोट मांगा। उन्होंने संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े गोरखपुर की खजनी विधानसभा क्षेत्र के महदेवा बाजार स्थित ग्रामोदय इंटर कॉलेज की जनसभा की और कहा कि कांग्रेस राष्ट्रद्रोह की धारा खत्म करने की बात कर रही है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होनी देगी। केंद्र में दोबारा सरकार बनते ही राष्ट्रद्रोह की धारा को और सख्त बनाया जाएगा। इससे राष्ट्रद्रोह करने वालों की रूह कांप उठेगी। राजनाथ ने देश की आंतरिक सुरक्षा का मामला भी उठाया। साथ ही कहा कि अब सेना को गोली चलाने के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। यदि पड़ोसी देश या फिर आतंकियों ने किसी तरह की हरकत की तो करारा जवाब मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश और शक्तिशाली बना है। सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट है। केंद्रीय मंत्री ने उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि प्रवीण

निषाद को भाजपा ने सोच समझकर टिकट दिया है। वे युवा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने को तैयार हैं। एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। प्रवीण निषाद को जो वोट मिलेगा, वह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूत करेगा।

भोजपुरी बोलकर जनता को रिझाया

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही कहा कि मजे में हउआ लोगन, मामला चकाचक बा न, वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से पांडाल गूंज उठा। मोदी मोदी के नारे लगने लगे। इससे उत्साहित केंद्रीय मंत्री ने भोजपुरी में संवाद का सिलसिला आगे बढ़ाया। बोले, जनता से पूछा हमार सरकार बनी की नाहीं, जवाब सकारात्मक मिला तो आगे बढ़े। किसान-व्यापारियों को पेंशन, किसान सम्मान निधि और क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की छूट का जिक्र भी भोजपुरी में किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद, विधायक संत प्रसाद, संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष सेतभान राय, जगदीश चौरसिया, संतराज यादव, महंत सिंह, अशोक सिंह, कौशलेंद्र चन्द, अनीता कमल, विनोद शर्मा, श्रवण निषाद और बेचन प्रसाद मौजूद रहे।

Next Story
Share it