Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

नितिन गडकरी की तबियत बिगड़ी, शिरडी में रैली को कर रहे थे संबोधित

नितिन गडकरी की तबियत बिगड़ी, शिरडी में रैली को कर रहे थे संबोधित
X

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। गडकरी गठबंधन उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे (शिवसेना) के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे कि इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया, तुरंत ही उन्हें मंच पर बैठाया गया और नीबूं पानी और शरबत दिया गया। दवा लेने के बाद गडकरी ने फिर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रैली से चले गए।

दरअसल महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। शिरड़ी जहां गडकरी की रैली थी वहां भी शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान था। यह पहली बार नहीं है जब गडकरी इस तरह मंच पर बेहोश हुए हैं। पिछले साल दिसंबर माह के दौरान भी गडकरीअहमदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो जाने के कारण गिर पड़े थे। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कुछ समय बाद नितिन गडकरी ने एक बयान जारी करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मैं बेहोश हो गया था। बाद में मैंने अपना ब्लड शुगर और अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया, और इसके रिपोर्ट्स सामान्य आए हैं। मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और चिंता करने की कोई बात नहीं है।

Next Story
Share it