भाजपा उम्मीदवार रमेशचन्द्र बिंद ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी
BY Anonymous26 April 2019 7:11 AM GMT
X
Anonymous26 April 2019 7:11 AM GMT
विजय तिवारी की रिपोर्ट
भदोही :भाजपा उम्मीदवार रमेशचन्द्र बिंद का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा था वीडियो मे रमेशचंद्र बिन्द ब्राम्हणो के प्रति निंदनीय बयान दे रहे है। हालांकि वीडियो के बारे में उन्होंने अपनी सफाई दी की वीडियो को एडिट कर गलत तरह से हमे बदनाम करने की विरोधियो की साजिश है। सबूत देने पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया
इस वीडियो के वायरल होने से भदोही के ब्राह्मण मतदाताओ मे रमेशचंद्र के प्रति रोष दिख रहा था । लोगों ने रमेशचंद्र से इस वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था
Next Story




