प्रियंका गांधी अब शनिवार को उन्नाव-बाराबंकी में करेंगी सभा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी को उन्नाव और बाराबंकी में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना था. लेकिन अब इसमें बदलवा हो गया है. प्रियंका अब शुक्रवार की बजाय शनिवार को इन दोनों जगहों पर अपना कार्यक्रम करेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका के कार्यक्रम का सिर्फ दिन बदला गया है. बाकी के सभी कार्यक्रम तय समयानुसार शुक्रवार की जगह शनिवार को होंगे.
प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. चर्चा चल रही थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ेंगी. लेकिन गुरुवार को इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया कि पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. 2014 लोकसभा चुनाव में भी अजय राय ही कांग्रेस के उम्मीदवार थे.
प्रियंका गांधी इन दिनों लगातार रैलियां कर रही हैं. उन्होंने केरल के वायनाड में भी जनसभा को संबोधित किया था. लेकिन उनका सबसे ज्यादा ध्यान उत्तर प्रदेश पर है. राज्य की आधे से ज्यादा सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यदा लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाए.




