Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में डोमराजा के पुत्र और चौकीदार भी,11:30 बजे कलेक्ट्रेट के रायफल हॉल में नामांकन करेंगे..

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में डोमराजा के पुत्र और चौकीदार भी,11:30 बजे कलेक्ट्रेट के रायफल हॉल में नामांकन करेंगे..
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. इस बार उनके प्रस्तावकों में डोमराजा के बेटे और एक चौकीदार भी शामिल हैं. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक इस लिस्ट में संघ के एक पुराने कार्यकर्ता और एक महिला प्रिंसिपल भी शामिल हैं. पिछले साल के किसी प्रस्तावकों को इस बार मौका नहीं मिल पाया है.

प्रधानमंत्री के प्रस्तावक -

जगदीश चौधरी(डोम राजा के सुपुत्र)

सुभाष गुप्ता(वरिष्ठ भाजपाई)

नंदिता शास्त्री(प्रधानाचार्या,महिला महाविद्यालय)

तथा एक चौकीदार होंगे....बता दें प्रस्तावकों के लिए बीजेपी की स्थानीय इकाई ने नौ नाम भेजे थे, जिसमे से चार नामों पर मुहर लगाई गई है. इस बार मणिकर्णिका घाट निवासी डोमराजा के बेटे जगदीश चौधरी, हुकुलगंज के रहने वाले संघ व पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल नंदिता शास्त्री और एक चौकीदार भी शामिल है. हालांकि चौकीदार के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है. 2014 में जब मोदी वाराणसी से अपना नामांकन कर रहे थे तो उस वक्त उनके प्रस्तावकों में मशहूर गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा, रिटायर जज गिरिधर मालवीय, गंगा सेवक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे.

उधर पीएम मोदी के नामांकन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने एनडीए के घटक दलों को भी आमंत्रित किया है. शुक्रवार को पीएम मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए के कई दिग्गजों का जमावड़ा होगा. मोदी के नामांकन की खास बात यह है कि पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे. नीतीश कुमार के अलावा शिवसेना के उद्धव ठाकरे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हो रहे हैं. लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री नेता रामविलास पासवान, एआईएडीएमके, अपना दल और उत्तर-पूर्व के संगठन एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो निकाला. इस रोड शो में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. ढाई घंटे के इस रोड में काशी पूरी तरह भगवामाय नजर आई. रोड शो के बाद पीएम मोदी गंगा आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे नामांकन के लिए काशी की इजाजत लेने आए हैं.

Next Story
Share it