पाल समाज का हित भाजपा में :- एसपी सिंह बघेल

मेजारोड (प्रयागराज)।मेजा विधानसभा के विकास खंड मेजा स्थित भुस्का गांव में बृहस्पतिवार को पाल समाज की एक बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के लघु सिंचाई विभाग के मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप से मयंक जोशी रहे।इस दौरान पाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पाल समाज का हित केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मात्र मोदी जी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो देश को सर्वोच्च ऊंचाई पर ले जा सकते हैं और विश्व में भारत को सम्मान दिला सकते हैं। इसलिए आप लोग चुनाव में लग जाइए और एक-एक बोट घर से निकलवा कर बूथ तक ले जाइए और मतदान करवाइए। जिससे नरेंद्र मोदी जी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन सके।इस दौरान मुख्य रूप से सर्वेश तिवारी उर्फ बाबा,ओपी पांडे, सूरज शुक्ला सत्या, राजीव तिवारी,रंजन मिश्र,पाल समाज से उमेश धनगर, धनगर समाज के अध्यक्ष शंभू नाथ धनगर, जंग बहादुर, राम जनक धनगर, व बड़कू धनगर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग रहे ।




