Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

'आपका वोट और ये चौकीदार' दोनों मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा

आपका वोट और ये चौकीदार दोनों मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा
X

बांदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले अखिलेश मायावती पर हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें जनता की असली ताकत का अंदाजा नहीं है।

2:32 बजे- पीएम बोले जो दिल्ली में एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें जनता की असली ताकत का अंदाजा नहीं है।

2:35 बजे- पीएम मोदी ने कहा 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद कुछ लोगों को चेहरे उतर गए हैं। उन्हें पता है क्या होने वाला है। अब उन्होंने फिर से ईवीएम राग छेड़ दिया है।

2:37 बजे- पीएम मोदी बोले चुनाव अभी आधा पूरा हुआ है जिसमें आधा समय उन्होंने मोदी को गाली देने में बिता दिया। लेकिन उनकी बात बनी नहीं। अब उन्होंने अपना गाली देने वाला तरीका मोदी से हटाकर ईवीएम ले गए हैं।

2:40 बजे- पीएम मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर में इनके हाथ जीरो बटा सन्नाटा ही हाथ लगेगा।

2:43 बजे- सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। इनकी राजनीति का यही सार है।

2:46 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ये जात-पात, पंत संप्रदाय से आगे सोच ही नहीं सकते। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात इनके पल्ले ही नहीं पड़ती है। ये यही करते रहे तो इनकी दुकानों को अलीगढ़ का ताला लगना पक्का है।

2:50 बजे- विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम मोदी बोले जमीन से पूरी तरह कट चुके लोग इस बार अपने ही खेल में फंस गए हैं।

2:55 बजे- पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा इनको पता ही नहीं चला कि 21वीं सदी का मतदाता जिसके सपने सारे अधूरे हैं। ये अपनी ख्वाहिश लेकर चला है और खपने के लिए तैयार है। 21वीं सदी का मतदाता क्या चाहता है ये न नेताओं को समझ आ रहा है और न ही पॉलीटिकल पंडितों को।

3:01 बजे- पीएम मोदी ने कहा ये जाति के समीकरण बिठाते रहे और हमारे युवा बेटा-बेटी विकास की राजनीति के साथ खड़े हो गए।

3:06 बजे- पीएम ने कहा बुन्देलखण्ड की नदियों को नई धारा देने का हर सम्भव प्रयास होगा। जलशक्ति मंत्रालय बनेगा। अगले 5 वर्ष पानी के लिए जी जान से जुटेंगे। छोटे किसानों, कामगारों, दुकानदारों को पेंशन की योजना बनेगी।

3:12 बजे- बुन्देलखण्ड की जनता पानी के समस्या से जूझ रही है। पीएम बोले उनके दर्द का अहसास है मुझे। 23 मई को चुनाव के परिणाम आएंगे। जब आप फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे तो पानी के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा

Next Story
Share it