कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी से हुआ पलायन

शाहजहांपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की रैलियों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती शाहजहांपुर सीट से बसपा प्रत्याशी अमरचंद जौहर के समर्थन में बरेली मोड के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व कई प्रदेशों की सत्ता से अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हुई और न ही बेरोजगारी। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी से पलायन हुआ। डॉ. अांबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस के शासन में कोटा पूरा लागू नहीं हुआ। जब कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तब अलग होकर बसपा पार्टी बनानी पड़ी। मायावती मोदी सरकार पर भी बरसीं। बोलीं, भाजपा की नाटकबाजी और जुमलेबाजी अब नहीं चलेगी। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों आदि को अच्छे दिन के सपने दिखाए लेकिन पूंजीपतियों को मालामाल किया।
आवारा पशु बर्बाद कर रहे किसानों की फसल
मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। नौकरियों में आरक्षण का कोटा भी पूरा नही हुआ।
नोटबंदी व जीएसटी से बिगड़ी स्थिति
मायावती ने कहा कि मोदी कह रहे हैं, आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे जबकि यह लाभ नहीं मिलने दे रहे। भाजपा सरकार में प्राइवेट सेक्टर हावी है। सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू नही किया गया। अपर कास्ट में भी गरीबों की दशा नही सुधरी। नोटबंदी व जीएसटी से आर्थिक स्थिति बिगड़ी है। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है।
सीबीआइ व ईडी का दुरुपयोग कर रही सरकार
मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी सीबीआइ, ईडी का दुरुपयोग कर रही है। लोगों से अपील की कि दोनों को सत्ता में नहीं आने देना है।
ओपिनियन पोल से भ्रमित न होने की सलाह
मायावती ने जनसभा में मौजूद लोगों को आेपिनियन पाेल से भ्रमित न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद, सब कुछ अपनाएंगे मगर इनसे बचना है।
हम कहते कम, काम ज्यादा करते है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के घोषणापत्र यकीन करने वाले नहीं है। हम घोषणा पत्र जारी नहीं करते। हम कहने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। भाजपा ने पिछले घोषणापत्र में जो वादे किए थे वह हवा-हवाई हुए। 15 लाख का वादा भी जुमलेबाजी साबित हुआ। कांग्रेस ने गरीबों को लुभाने के लिए 72 हजार रुपये देने का वादा किया है। हमारी सरकार बनी तो युवाओं को हर माह सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियों देगी ताकि गरीबी का स्थायी हल हो सके।




